Best Stock to Investment: स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर सबित हुई है. Tatva Chintan के स्टॉक ने अपने इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों के 140 फीसदी रिटर्न दिया है. स्टॉक की लिस्टिंग पिछले साल 29 जुलाई को बाजार में हुई थी. हालिया लिस्ट हुए इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 3110 रुपये रखा है. बुधवार को यह शेयर 2603 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से अभी शेयर में 507 रुपये या करीब 20 फीसदी तेजी आने का अनुमान है.

आगे बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ रहने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक Tatva Chintan का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 12 फीसदी रही है, जो ​हमारे अनुमान से कमजोर है. हालांकि मार्जिन एक्सपेंशन तिमाही आधार पर 130bps का रहा है. बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के चलते मर्जिन में सुधार हुआ. चौथी तिमाही में भी इसमें मॉडरेट ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी ने 2 बड़े कस्टमर एक्वायर किए हैं, जिसका फायदा आगे मिलेगा. कंपनी लगातार नए इनिशिएटिव ले रही है, जिससे आगे रेवेन्यू में बेहतर ग्रोथ हासिल हो सके. ब्रोकरेज हाउस ने FY22/23/24 के लिए अपने ईपीएस के अनुमान में 9 फीसदी, 9.4 फीसदी और 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं शेयर के लिए टारगेट बढ़ाकर 3110 रुपये कर दिया है. 

साल के हाई से स्टॉक में करेक्शन

Tatva Chintan के स्टॉक में 1 साल के हाई से अच्छा खासा करेक्शन भी आया है, जिसके बाद शेयर का वैल्युएशन बेहतर हुआ है. Tatva Chintan के लिए 1 साल का हाई 2978 रुपये है और बुधवार को शेयर 2603 रुपये पर बंद हुआ. इस लिहाज से इसमें हाई से 375 रुपये गिरवट आई है. वहीं लिस्ट होने के बाद से देखें तो शेयर में सिर्फ 15 फीसदी ही बढ़त रही है. यह शेयर 1083 रुपये के इश्यू प्रइस की तुलना में 2112 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था.

95% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

Tatva Chintan के स्टॉक का 29 जुलई 2021 को शेयर बाजार में धमाकेदार आगाज हुआ था. कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार में बीएसई पर 95 फीसदी प्रीमियम के साथ 2112 रुपये पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1083 रुपये रखा गया था. यानी लिस्टिंग पर ही जिन निवेशकों ने पैसे लगाए थे, उन्हें डबल के करीब रिटर्न मिल गया. तत्व चिंतन के आईपीओ को भी निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और इसे 180 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्सन मिला था. इश्यू के लिए 58.82 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं, जबकि आईपीओ का साइज 32.61 लाख इक्विटी शेयरों का था. यह आईपीओ साल 2021 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की लिस्ट में था.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)