Tata Motors के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली. इंट्रा-डे के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर चार साल से ज्‍यादा के रिकॉर्ड लेवल 537 रुपये पर पहुंच गया. इंट्रा-डे में स्‍टॉक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई. फरवरी 2017 के बाद यह शेयर का नया हाई है. इससे पहले 14 अक्‍टूबर 2021 को शेयर ने 532.40 रुपये का हाई बनाया था. डिमांड रिकवरी की उम्‍मीद के चलते कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. बाजार के दिक्‍कज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्‍टॉक मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस शेयर में 200% से ज्‍यादा रिटर्न मिल चुका है.

टाटा मोटर्स का आउटलुक बेहतर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई-सितंबर 2021 के नतीजे जारी करते हुए टाटा मोटर्स ने कहा था कि JLR और इंडियन पैसें‍जर व्‍हीकल्‍स (PV) की डिमांड मजबूत है. इसके अलावा, कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स से डिमांड धीरे-धीरे सुधर रही है. चिप की शॉर्टेज का इश्यू भी आगे सॉल्व होने की उम्‍मीद है. अगली कुछ तिमाही में Tata Motors के बिजनेस में जोरदार रिकवरी देखने को मिल सकती है. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मार्केट पर फोकस करने का भी फायदा मिलेगा.

Tata Motors को सितंबर तिमाही में घाटा सालाना आधार पर करीब 15 गुना बढ़कर 4415.54 करोड़ रुपये हो गया. खर्च बढ़ने और चिप शॉर्टेज के चलते ब्रिटिश यूनिट JLR की बिक्री घटने से कंपनी के नतीजे खराब आए.  JLR के लिए भी आर्डरबुक मजबूत हैं. 

एक साल में मल्‍टीबैगर रहा, आगे क्‍या

Tata Motors शेयर निवेशकों के लिए एक साल में मल्‍टीबैगर स्‍टॉक साबित हुआ है. शेयर में बीते एक साल में 204 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला. यानी, निवेशकों के पैसे डबल से ज्‍यादा हो गए. वहीं, इस साल अब तक 183 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 

हाल ही में ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी थी. ICICI सिक्योरिटीज ने Tata Motors के शेयर में निवेश की सलाह टारगेट बढ़ाकर 661 रुपये दिया था. जेफरीज खरीदारी की सलाह के साथ शेयर के लिए 625 रुपये का टारगेट दिया .मोतीलाल ओसवाल का हाल का टारगेट प्राइस 565 रुपये था. इस तरह, अभी इस शेयर में अभी और 25 फीसदी तक का रिटर्न देने का दम है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का स्‍टॉक

दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स शामिल है. सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 1.1 फीसदी होल्डिंग है. 17 नवंबर 2021 को इसकी वैल्‍यू 1,956.4 करोड़ रुपये रही. यह होल्डिंग झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)