Tata Group Shares: बाजार के दिग्‍गज निवेशकों के दिसंबर तिमाही (Q3FY22) पोर्टफोलियो के अपडेट आ गए हैं. राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्‍ण दमानी (Radhakrishna Damani), डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna), आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) जैसे निवेशकों ने कई कंपनियों में नई हिस्‍सेदारी खरीदी, कुछ में शेयर बढ़ाए और कई स्‍टॉक्‍स में स्‍टेक पिछली तिमाही जितती बरकरार रखी. बाजार के 'बिग बिल' राकेश झुनझुनवाला के भी दिसंबर तिमाही के पोर्टफोलियो अपडेट आए हैं. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक खास बात यह है कि टाटा ग्रुप के स्‍टॉक्‍स (Tata Group Stocks) पर उनका भरोसा और मजबूत हुआ है. उनके पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स, टाइटन, इंडियन होल्‍टस, टाटा कम्‍युनिकेशंस शामिल है. इन शेयरों में बीते एक साल में 80 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिला है. 

Tata Group के 4 स्‍टॉक हैं फेवरेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के दिसंबर 2021 तिमाही के पोर्टफोलियो को देखें, तो उसमें टाटा ग्रुप के 4 शेयर टाइटन (Titan Company), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन होल्‍टस (Indian Hotels) और टाटा कम्‍युनिकेशंस (Tata Communications) है. टाटा कम्‍युनिकेशंस को छोड़कर बाकी तीनों स्‍टॉक्‍स में झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. टाटा कम्‍युनिकेशंस में सितंबर तिमाही जितनी बरकरार रखी है. 

टाटा ग्रुप की किस कंपनी में कितनी हिस्‍सेदारी 

BSE पर टाटा ग्रुप की कंपनियों के दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में हिस्‍सेदारी 4.9 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी की है. टाटा मोटर्स में 1.1 फीसदी से बढ़ाकर 1.2 फीसदी और इंडियन होटल्‍स में 2.1 फीसदी से बढ़ाकर 2.2 फीसदी कर ली है. जबकि, टाटा कम्‍युनिकेशंस में 1.1 फीसदी हिस्‍सेदारी बनाए रखी है. 

पिछले एक साल में अगर हम चारों स्‍टॉक्‍स का रिटर्न देखें तो 80 फीसदी तक रहा है. सबसे अधिक रिटर्न टाटा मोटर्स में करीब 81 फीसदी रहा है. जबकि, टाइटन कंपनी के शेयर में 58 फीसदी, इंडियन होल्‍टस में 63 फीसदी और टाटा कम्‍युनिकेशंस में करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 37 शेयर 

शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर शामिल हैं. जिनकी नेटवर्थ 33,755.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा सेक्‍टर के शेयर झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में से हैं. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता है. रिटेल निवेशकों की उनके पोर्टफोलियो पर हमेशा नजर रहती है.