Tata Group stock Tata Steel: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मेटल शेयरों में मजबूती का रुख है. टाटा ग्रुप के मेटल स्टॉक Tata Steel में भी 14 दिसंबर को मजबूत ट्रेंड देखने को मिला. इंट्राडे में शेयर 1,177 रुपये तक मजबूत हुआ और गिरावट के साथ 1,147 रुपये के निचले स्‍तर तक आया. कारोबार के आखिर में यह 1,165.70 रुपये पर बंद हुआ. टाटा स्‍टील की मजबूत प्रोडक्‍शन कैपेसिटी और डेट रिपेमेंट प्‍लान के चलते शेयर अच्‍छी वैल्‍युएशन पर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने टाटा स्‍टील के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 

करंट प्राइस से 20% रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट ने टाटा स्‍टील (Tata Steel) के शेयर पर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर के लिए टारगेट पीरियड 12 महीने का रखा है. 14 दिसंबर 2021 को टाटा स्‍टील का भाव 1165.70 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक स्‍टॉक में करीब 81 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाटा स्‍टील लिमिटेड के शेयर में बीते 12 महीने के दौरान निवेशकों को करीब 84 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. शेयर पर हमने अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारतीय बाजार में टाटा स्‍टील (Tata Steel) की कंसॉलिडेटेड प्रोडक्‍शन कैपेसिटी की हिस्‍सेदारी 2010 के 29 फीसदी से बढ़कर 2020 में 57 फीसदी हो गई है. 2030 तक यह 73 फीसदी तक हो सकती है. वित्‍त वर्ष 2022 में टाटा स्‍टील ने 2 अरब डॉलर का ग्रॉस डेट घटाने का लक्ष्‍य रखा है, जिसमें कंपनी का फोकस विदेशी कर्ज चुकाने पर होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इंडस्‍ट्री के लिए ये हैं अहम अपडेट 

बीते कुछ दिनों में भारतीय स्‍टील की कीमतों नरमी देखी गई. घरेलू HRC के दाम 30 नवंबर 2021 के 67,500 रुपये प्रति टन से घटकर 9 दिसंबर 2021 को 65,500 रुपये प्रति टर पर दर्ज किए गए. इसके अलावा कोकिंग कोल की कीमतों में नरमी है. हाल ही में चीन ने इकोनॉमिक ग्रोथ को बूस्‍ट देने के लिए रिजर्व रिक्‍वायरमेंट रेश्‍यो 0.50 फीसदी घटा दिया है. यह कटौती आमतौर पर चीनी स्टील की डिमांड के लिए अच्‍छा संकेत है. चीन के फिनिश्‍ड स्‍टील एक्‍सपोर्ट नवंबर 2021 में लगातार 5वें महीने घटा है. मासिक आधार पर यह 3.1 फीसदी गिरकर 4.4 मीट्रिक टन पर आ गया है. जून 2021 में चीन का एक्‍सपोर्ट 6.5 मीट्रिक टन था.

Tata Steel: Q2 में 7.5 गुना मुनाफा

सितंबर तिमाही में Tata Steel का मुनाफा करीब 7.5 गुना बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी को 12,747.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,665 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की इनकम सितंबर तिमाही में बढ़कर 60,554  करोड़ रुपये के करीब रही है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 39,158 करोड़ रुपये के करीब थी. हालांकि कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 47,135.28 करोड़ रुपये रहा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)