Tata Group Stock: टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर आज फोकस में हैं. कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Tata Steel का टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 21% घटकर 7,714 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 9,768 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. बता दें कि Tata Steel इस्पात का उत्पादन करने वाली देश की शीर्ष चार कंपनियों में से एक है और कंपनी की कुल घरेलू इस्पात उत्पादन में लगभग 18% की हिस्सेदारी है. नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर निवेशकों को 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे रहे कंपनी के नतीजे?

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट रही. हालांकि, कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 63,698.15 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहली की समान तिमाही में 53,627.66 करोड़ रुपए थी. वहीं, उपभोग सामग्री और वित्त लागत समेत कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 51,912.17 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 41,490.85 करोड़ रुपये था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

शेयर पर दबाव

मंगलवार को Tata Steel के शेयर में कमजोरी नजर आ रही है. बीएसई पर शेयर 0.87 फीसदी गिरकतर 952.55 रुपए पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैप 1,16,323.07 करोड़ रुपए है.

Tata Steel पर ब्रोकरेज की सलाह-

JP Morgan- Overweight

ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने Tata Steel पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने स्टॉक पर 1400 रुपए का टारगेट दिया है. सोमवार को शेयर 960.90 रुपए पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें आगे 46% तक रिटर्न मिल सकता है.कंपनी के नतीजे इनके अनुमान से बेहतर है. ब्रोकरेज के मुताबिक, भारत में स्टील की कीमतें लगभग बॉटआउट हो गई. यूरोपीयन यूनिट का भी प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को मिला है और आगे जाकर जब स्टील की कीमतें घटेंगी तो इसका भी सीधा फायदा टाटा स्टील को होगा.

Jefferies- Hold

जेफरीज ने Tata Steel पर होल्ड की रेटिंग को बरकरार रखा है.उसने शेयर पर 830 रुपए के लक्ष्य को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज को भी कंपनी के नतीजे पसंद आए हैं.

Macquarie- Outperform

ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Tata स्टील पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. Macquarie ने प्रति शेयर 1670 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर में आगे 74 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. यूरोप में मौजूदा स्टील की कीमतों में करेक्शन से कंपनी के लिए पॉजिटिव है. FY23 की दूसरी छमाही में कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट की आशंका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)