Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के शेयर टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर 2.5 फीसदी के करीब कमजोर होकर 1411 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि गुरूवार को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा कम्युनिकेशंस का मुनाफा मौजूद वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब 28 फीसदी बढ़ा है. जबकि कंपनी की आय में मामूली गिरावट रही है. फिलहाल तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1680 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर अपने 1 साल के हाई से 181 रुपये कमजोर हो चुका है.

न्यू हायरिंग का एग्रेसिव प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Tata Communications का रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद से कमजोर रहा है. हालांकि एक्स कोलाबोरेशन डिजिटल सर्विसेज रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.3 फीसदी बढ़ा है. कोर कनेक्टिविटी में रेवेन्यू ग्रोथ 1.3 फीसदी ही रही है, लेकिन कंपनी को इस सेग्मेंट में 4 से 5 फीसदी एनुअल ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी का FY23 में 1000 से ज्यादा न्यू हायरिंग का प्लान है. ज्यादातर हायरिंग टेक्निकल और सेल्स डिपार्टमेंट में होनी है.  

कैसी है डील आर्डरबुक

Tata Communications की लार्ज डील आर्डरबुक Q2FY22 में मजबूत रही थी, जो Q3FY22 में नॉर्मल हुई है. कंपनी को नेक्स्ट जेन कनेक्टिविटी एडॅप्ट करने का फायदा मिलेगा. कंपनी को अगे निवेश भी मिल सकत है. ब्रोकरेज हाउस ने Tata Communications के EBITDA अनुमन में FY22E / FY23E के लिए 4.7 फीसदी और 2.4 फीसदी की कटौती की है. हलांकि शेयर में खरीदारी की राय देते हुए 1680 रुपये का लक्ष्य दिया है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1750 रुपये का लक्ष्य तय किया था. 

395 करोड़ का मुनाफा

Tata Communications का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 27.8 फीसदी बढ़कर 395.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 309.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरन कंपनी की आय 4,203.69 करोड़ रुपये रही है. मैनेजमेंट का कहना है कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह तिमाही भी बेहतर रही है. डिजिटल मंच और सॉल्यूशंस ने तिमाही के दौरान बेहतर नतीजे दिए हैं.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)