Tata Group Tata Steel Stock Price: हाई वैल्यू वाले बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. बाजार में आगे भी मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है. हालांकि बाजार के इस मूड माहौल में भी कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें मौजूदा भाव से आगे शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इसी में एक है Tata Group का दमदार शेयर टाटा स्टील. कंपनी के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और रिपोर्ट के अनुसार इसमें 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. Tata Steel का शेयर वैसे भी निवेशकों के लिए एक साल का मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस दौरान इसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिया है. 

52 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी की रिपोर्ट के अनुसार Tata Steel का वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में दमदार प्रदर्शन रहा है. उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है. आने वाले दिनों में कंपनियां स्टील की कीमतें बढ़ा सकती हैं, जिसका फायदा लीडरशिप पोजिशन पर होने से Tata Steel के मिलने की उम्मीद है. कंपनी पर से कर्ज लगातार कम हो रहा है, यूरोपीय बाजार में बिजनेस बेहतर हुआ है. घरेलू बाजार में भी ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1776 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1170 रुपये के लिहाज से इसमें 52 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है.

डोमेस्टिक डिमांड में सुधार

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार डोमेस्टिक डिमांड में सुधार होने और कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा Tata Steel को आने वाली तिमाही में मिलेगा. इससे अने वाले दिनों में मुनाफा भी बढ़ सकता है. कंपनी ने अपना कर्ज लगातार कम किया है, बैलेंसशीट बेहतर हुई है. हालांकि कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आगे खर्च भी बढ़ा सकती है. ब्रोकरेज क माना है कि कंपनी FY22 में अपना कर्ज 54500 करोड़ तक और FY23 में 30500 करोड़ तक कम रक सकती है. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1698 रुपये रखा है. 

1 साल का मल्टीबैगर स्टॉक  

Tata Steel निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुअ है. इसने बीते 1 साल में निवेशकों को 115 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 543 रुपये से बढ़कर 1170 रुपये हो गया है. वहीं इस साल अबतक शेयर ने 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही की बात करें तो कंपनी की कुल इनकम तिमाही आधार पर 13 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 60553.63 करोड़ रही है. जबकि सालाना आधार पर यह 62 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को सितंबर तिमाही में 12362.44 करोड़ का मुनाफा हुआ है. 

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)