Tarsons Products Listing Today: टारसंस प्रोडक्ट्स (Tarsons Products) के IPO की शेयर बाजार में आज एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक BSE पर 6 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. वहीं लिस्टिंग के बाद से शेयर में अच्छी तेजी आ गई है. Tarsons Products ने इश्यू के लिए शेयर का भाव 662 रुपये तय किया था, जबकि बीएसई पर स्टॉक 700 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं इंट्राडे में शेयर इश्यू प्राइस से 22 फीसदी चढ़कर 808 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यानी निवेशकों को इश्यू प्राइस की तुलना में प्रति शेयर 146 रुपये का रिटर्न मिला है. यह इश्यू 15 नवंबर से 1 नवंबर तक खुला था और इसे निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. फिलहाल अब जब लिस्टिंग पर निवेशकों को ठीक ठाक रिटर्न मिल चुका है तो क्या स्टॉक में प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए या लंबी अवधि के लिए होल्ड रखना चाहिए.

निवेशकों को क्या करना चाहिए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय है कि कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक है. फइनेंशियल ग्रोथ बेहतर है, ​कंपनी का कैश फ्लो अच्छा है और आईपीओ के बाद कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी. लेकिन निगेटिव यह है कि कंपनी बहुत छोटी है. वहीं शेयर क वैल्युएशन महंगा दिख रहा है. इसलिए जो निवेशक रिस्क ले सकते हैं और नजरिया लंबी अवधि का है, उन्हें ही होल्ड रखना चाहिए. शॉर्ट टर्म निवेशक स्टॉप लॉस लगाकर चलें.

आयुश अग्रवाल, सीनिसर रिसर्च एनालिस्ट- Merchant Banking, Swastika Investmart का कहना है कि Tarsons Products का मैनेजमेंट बेहद अनुभवी है. कंपनी के फाइनेंशियल मजबूत हैं, जहां मार्जिन बेहद इंप्रेसिव है. कंपनी के पास मजबूत कैश फ्लो है और यह IPO के बाद डेट फ्री हो सकता है. लेकिन Tarsons Products का वैल्युएशन कुछ महंगा दिख रहा है. इसलिए लिस्टिंग डे पर शेयर में और मजबूती आती है तो निवेशकों को मुनाफावसूली करनी चाहिए. वहीं अगर रिस्क लेने की क्षमता है और लंबी अवधि का नजरिया है तो शेयर होल्ड किया जा सकता है. 

निवेशकों का मिला था शानदार रिस्पांस

ओवरआल यह इश्यू 77.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है. Tarsons Products के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था. यह हिस्सा करीब 116 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. यह हिस्सा ओवरआल 184.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है और यह 10.5 गुना भरा है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.83 गुना भरा.  IPO से मिलने वले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Tarsons Products IPO के बारे में

Tarson Products के IPO के लिए प्राइस बैंड 635 रुपये से 662 रुपये प्रति शेयर रखा था.  वहीं इश्यू में 22 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था. एक लॉट खरीदना जरूरी था, यानी अपर प्राइस बैंड 662 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14564 रुपये लगाने थे. इस IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. वहीं 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था.