Wipro Share News: शेयर बाजार में IT कंपनियों के दमदार नतीजों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. अच्छे नतीजे पेश करने वाली IT कंपनियों में विप्रो का नाम भी शामिल है. Wipro को अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में 2694 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ADR में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. 16 सालों में पहली बार इंट्राडे में यह 19% तक उछला. बाजार खुलने पर शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा. शेयर ने 15 जनवरी को नया 52-वीक हाई टच किया. 

Wipro Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IT कंपनी को दिसंबर तिमाही में 2694 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जबकि 2600 करोड़ रुपए का अनुमान था. आय भी अनुमान से बेहतर 22205 करोड़ रुपए रही. डॉलर आय 265.6 करोड़ रही. IT सर्विसेज मार्जिन 16% रही. साथ ही कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. Q4FY24 के लिए कंपनी CC रेवेन्यू गाइडेंस -1.5% से +0.5% दिया है.  

Q3 Results में क्या रहा खास 

1 बड़ी डील्स में मजबूत ग्रोथ

  • Q3 में बुकिंग की गति मजबूत बनी रही
  • बड़ी डील में YTD 20% सालाना ग्रोथ दिखी

2 कंसल्टिंग कारोबार में तेजी लौटी

  • Capco बिजनेस के ऑर्डर में डबल-डिजिट ग्रोथ दिखी
  • 2021 में Capco का अधिग्रहण किया था

3 AI में बड़े मौके

  • आर्थिक माहौल में सुधार से AI में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
  • AI में किए गए निवेश से बेहतर प्रदर्शन करने में मजूबती मिलेगी

4 अनुमान से बेहतर आय, मार्जिन

  • CC आय 1.7% घटी, 2.5% गिरने का अनुमान था
  • IT सर्विस मार्जिन 16%, 15.1% का अनुमान था

नए शिखर पर Wipro शेयर 

BSE पर विप्रो के शेयर ने 526.45 रुपए का लेवल टच किया, जोकि नया 52-वीक हाई है. शेयर इंट्राडे में 10 फीसदी से ज्यादा उछला है. दिग्गज IT कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपए है. फिलहाल 504 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.