Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज करीब 25 फीसदी की बंपर तेजी देखी जा रही है. यह स्टॉक 8.50 रुपए के स्तर (Vodafone Idea Share price) पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 11.85 रुपए और न्यूनतम स्तर 6.30 रुपए है. आज इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर में तेजी का सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ने कंपनी के16133 करोड़ के बकाए (Vodafone Idea AGR Dues) को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से कंपनी को दो फायदा हुआ. पहला फायदा ये हुआ कि कंपनी की 16 हजार करोड़ से ज्यादा की लाएबिलिटी एक झटके में कम हो गई. इसके अलावा कंपनी में अब सरकार सबसे बड़ी हिस्सेदार हो जाएगी. भारत सरकार के पास कंपनी में 33 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होगी.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 50 फीसदी पर आ जाएगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone Idea लंबे समय से निवेश की तलाश कर रही थी. बीते एक साल से फंड रेजिंग की हर कोशिश नाकाम हो रही थी. बाजार के जानकारों का मानना है कि सरकार के हालिया फैसले से निवेशकों का मनोबल मजबूत होगा और फंड रेजिंग में मदद मिलेगी. वर्तमान में वोडाफोन आइडिया में प्रमोटर्स के पास 74.99 फीसदी और पब्लिक शेयर होल्डिंग 25.01 फीसदी है. इस ट्रांजैक्शन के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कंपनी में घटकर 50 फीसदी पर आ जाएगी.

निर्मला सीतारमण ने Vodafone Idea इक्विटी कंवर्जन को लेकर क्या कहा

शनिवार को इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman on Vodafone Idea) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार Vodafone Idea का कर्ज नहीं उठा रही है. चूंकि, कंपनी अपने कर्ज का भुगतान करने में असमर्थ है, इसलिए सरकार ने कंपनी में कर्ज के बदले हिस्सेदारी लेने का फैसला किया है. सरकार का फायदा कंपनी की होने वाली कमाई से होगी. जब कंपनी को प्रॉफिट होगा तो सरकार की भी कमाई होगी.

10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से इक्विटी ट्रांसफर

शेयर बाजार को दी सूचना में शुक्रवार को Vodafone Idea ने कहा कि टेलीकॉम रिफॉर्म एंड सपोर्ट पैकेज के तहत मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन और भारत सरकार ने AGR बकाए को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है. सरकार को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 16133184899 शेयर्स ट्रांसफर किए जाएंगे. इसकी वैल्यु 16133 करोड़ रुपए होगी.

Vodafone Idea को 45% प्रीमियम पर  सरकार को ट्रांसफर

शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share Price) का शेयर 6.85 रुपए पर बंद हुआ था. सरकार को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर ट्रांसफर किए गए हैं. मतलब, सरकार को यह मार्केट प्राइस के मुकाबले 45 फीसदी प्रीमियम पड़ा है. वर्तमान शेयर प्राइस के मुकाबले यह 17 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम है.

Vodafone Idea का भविष्य बेहतर होने की उम्मीद बढ़ी

जानकारों का मानना है कि Vodafone Idea पर बकाए को इक्विटी में बदलने से कंपनी का भविष्य बेहतर दिख रहा है. सरकार की प्रतिबद्धता भी दिख रही है कि वह टेलीकॉम सेक्टर में कम से कम तीन प्लेयर की मौजूदगी चाहती है. इस फैसले से वोडाफोन आइडिया के लेंडर्स को भी फायदो होगा. उन्हें समय पर रीपेमेंट की उम्मीद दिख रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें