Vedanta Share Price: मेटल सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के स्‍टॉक में मार्च तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के बाद खरीदारी का अच्‍छा मौका बना है. अनिल अग्रवाल की कंपनी का मुनाफा घटकर 1369 करोड़ रुपये रहा. हालांकि वॉल्‍यूम में इजाफा हुआ है और लागत नीचे आई है. दमदार आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस वेदांता के शेयर पर बुलिश हैं और स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस रिवाइज किया है. बीते 1 महीने में यह शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

Vedanta: ₹542 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने वेदांता पर  खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 38 फीसदी बढ़ाकर 542 रुपये प्रति शेयर किया किया है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 381 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 43 फीसदी का दमदार रिटर्न दे सकता है. 

नुवामा का कहना है कि कंपनी का वॉल्‍यूम बढ़ा है और लागत नीचे आई है. इससे अर्निंग्‍स को बूस्‍ट मिला है. Q4FY24 EBITDA 8,769 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 8340 करोड़ रुपये का था. तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी और एल्‍युमीनियम में लागत कम होने से कामकाजी मुनाफा को सपोर्ट मिला. कंपनी का कंसो नेट डेट 10 फीसदी (QoQ) घटकर 56300 करोड़ रुपये हो गया. 

ब्रोकरेज ने  FY25E/26E EBITDA को 18%/23% बढ़ाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY24 में कंपनी का डेट पीक आउट हो चुका है. अर्निंग्‍स के दमदार आउटलुक से शेयर को जोरदार बूस्‍ट मिलेगा.

एंटिक ब्रोकिंग ने वेदांता पर 411 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. CLSA ने वेदांता पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 390 से बढ़ाकर 430 किया है. Citi ने भी वेदांता पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगैट 305 से बढ़ाकर 425 किया है. 

Vedanta: कैसे रहे नतीजे 

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 1369 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. अनुमान 2036 करोड़ रुपये का था. एक साल पहले मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1881 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की कंसो आय 35,509 करोड़ रुपये रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 37,930 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 9459 करोड़ रुपये से घटकर 8768 करोड़ रुपये (YoY) पर आ गया है. 

Vedanta Share Price History 

Vedanta के स्‍टॉक्‍स की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 1 महीने में शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि 1 साल का रिटर्न 35 फीसदी से ज्‍यादा है. बीते 3 महीने में यह दिग्‍गज मेटल शेयर 45 फीसदी, 6 महीने में 75 फीसदी और इस साल अब तक करीब 48 फीसदी उछल चुका है. BSE  पर वेदांता का 52 वीक हाई 396.95 और लो 207.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)