Stocks in News: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, सिप्ला, डॉ रेड्डी जैसी कंपनियों ने दमदार नतीजे जारी किए. आज बजाज फाइनेंस और वेदांता लिमिटेड जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. आज से अडाणी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ का एफपीओ भी खुल रहा है. Tata Motors का दिसंबर तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. इनकम 22.5 फीसदी उछाल के साथ 88489 करोड़ रही. प्रॉफिट 2958 करोड़ का रहा. कंपनी ने सात तिमाही के बाद पॉफिट दर्ज किया है. मार्जिन सालाना आधार पर 9.4 फीसदी से बढ़कर 10.9 फीसदी पर पहुंच गया है. 

Bajaj Auto का रिजल्ट कैसा रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Auto प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 1491 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर की समान तिमाही में 1214 करोड़ रुपए रहा था. यानी सालाना आधार पर मुनाफा 23% बढ़ा. इनकम भी 3% बढ़ा है और यह 9315 करोड़ है. मार्जिन 15.2 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी पर पहुंच गया है. EBITDA 29 फीसदी उछाल के साथ 1777 करोड़ रहा.

डॉ रेड्डी और Torrent Pharma का रिजल्ट कैसा रहा

डॉ रेड्डीज के Q3 नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. कंपनी के कंसो मुनाफा में 77 फीसदी की तेजी के साथ1247 करोड़ रुपए रही. कंसो इनकम 27.3 फीसदी उछाल के साथ 6770 करोड़ रुपए रही. मार्जिन 24 फीसदी से बढ़कर 29 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 55.3 फीसदी उछाल के साथ 1966 करोड़ रहा. Torrent Pharma के रिजल्ट की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंसो प्रॉफिट सालाना आधार पर  14 फीसदी उछाल के साथ 283 करोड़ रुपए रहा.

DLF का रिजल्ट कैसा रहा

DLF रिजल्ट की बात करें तो इनकम 3.6 फीसदी गिरावट के साथ 352 करोड़ रही. एडजस्टेड मुनाफा 14.2 फीसदी गिरावट के साथ 518 करोड़ रहा. मार्जिन 33.6 फीसदी से घटकर 31.9 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.4 फीसदी गिरकर 477 करोड़ रहा.

वेदांता, अडाणी एंटरप्राइजेज पर रखें नजर

आज वेदांता का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड बैठक में डिविडेंड को लेकर भी फैसला संभव है. Tips इंडस्ट्रीज का बायबैक आज से खुल रहा है. आज Adani Enterprises FPO खुल रहा है. 31 जनवरी को वोडाफोन आइडिया बोर्ड की बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें