Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2023 पेश कर रही हैं. अलग-अलग सेक्टर्स के लिए आवंटन का ब्यौरा दे रही हैं. रेलवे सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने करीब 2.4 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया है. इससे सेक्टर से जुड़े शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ASTRA MICRO +2.24 

BEL    +1.34

IRCTC  +2.45

IRCON INT    +2.57

TITAGARH WAGONS +1.38

IRFC           1.97

रेलवे सेक्टर्स के लिए बढ़ा आवंटन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के अगले 25 साल के लिए ब्लू प्रिंट पेश किया है. वित्त मंत्री ने इसे सभी लोगों को राहत देने वाला बजट बताया है. बजट में वित्त मंत्री ने Union Budget 2023 में भारतीय रेलवे के लिए अपना खजाना खोल दिया है. बजट में सीतारमण ने रेलवे के 2.4 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया है. बता दें कि यह 2014 में हुए रेलवे के आवंटन से 9 गुना अधिक ज्यादा आवंटन है.