Top 5 stocks to buy: शेयर बाजार में एक जबरदस्‍त रैली देखी जा रही है. ऊपरी स्‍तरों पर निवेशक मुनाफावसूली भी कर रहे हैं. ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते भी घरेलू बाजार में सेक्‍टर और स्‍टॉक स्‍पेसिफिक एक्‍शन देखने को मिल रहा है. बीते कारोबारी सेशन मार्केट कमजोरी के साथ बंद हुए थे. बाजार के उतार-चढ़ाव में लंबी अवधि के नजरिए से क्‍वॉलिटी शेयरों में पैसा लगाया जाए, तो दमदार रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट में ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इनमें TCI, L&T Technology, HDFC Life Insurance, Tata Consumer, PVR INOX शामिल हैं.  निवेशकों को लॉन्‍ग टर्म में इन शेयरों में 46 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

TCI

TCI के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 990 रुपये है. 16 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 849 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

L&T Technology

L&T Technology के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 6260 रुपये है. 16 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 5366 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HDFC Life Insurance

HDFC Life Insurance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 750 रुपये है. 16 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 612 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Consumer

Tata Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1315 रुपये है. 16 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1146 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

PVR INOX

PVR INOX के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  2200 रुपये है. 16 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1508 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)