Market Top-10: शेयर बाजार में मिलेजुले कारोबार के संकेत हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में खबरों के दम पर एक्शन दिखेगा. इसमें क्रूड की कीमतों में तेज उछाल से पेंट्स और ऑयल एंड गैस के शेयर शामिल हैं. शुगर की कीमतों में तेजी से शुगर स्टॉक भी रडार में रहेंगे. आज मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा वेदांता, NBCC, Ramkrishna Forging, Bharat Forge, Power Grid, Safari Ind, SBFC Finance, JIO Financials और Torrent Pharma के  शेयर शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Oil & Gas/Paint companies in focus

कच्चे तेल 10 महीने की ऊंचाई पर

ब्रेंट $90 और WTI क्रूड $86 के पार

सऊदी अरब के उत्पादन और रूस के एक्सपोर्ट कटौती जारी रखने का ऐलान

सऊदी अरब का तीन महीने 10 लाख BPD की कटौती का ऐलान

2.Sugar Stocks in Focus

 

ग्लोबल मार्केट में रॉ शुगर 3 महीने की ऊंचाई पर

अंतराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दाम में 3 % से ज्यादा की तेजी

घरेलू बाजार में शुगर 6 साल की ऊंचाई पर

3.Metal Stocks in Focus

US Metal Index Down 2%

डॉलर इंडेक्स 6 महीने के ऊंचे लेवल पर, 105 के करीब

4.Vedanta  

 

Zambia, Vedanta Resources को Konkola Copper Mines के कंट्रोल लौटाने पर सहमत 

-Mines  मिनिस्टर Paul Kabuswe ने कहा    

जाम्बिया के साथ कोंकोला कॉपर माइंस से जुड़ा विवाद खत्म 

वेदांता रिसोर्सेज स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक से $1.2 से $1.3 बिलियन क़र्ज़ के लिए बातचित कर रहा हे

5.NBCC 

कंपनी ने  लगभग 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए Kerala State Housing Board के साथ MOU sign किया   

6.Ramkrishna Forging/Bharat Forge 

North America Class 8 Truck orders down 28% YoY and Up 14.1% MoM

August order at 15400 units v/s 20995 units YoY

August orders at 15400 units v/s 13500 units MoM

7.Power Grid

कंपनी को 20 GW के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए सफल बिडर घोषित किया  

राजस्थान में Renewable Energy Zones से बिजली के evacuation के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम तैयार किया जाएगा 

8.Block Deal

 

Safari Ind 

 

Investcorp Private Equity Fund II Sold 2.14 Lakh Share (0.9%) at 3,775.06/ share 

SBI Life Insurance Company bought 2.05 lakh shares (0.86%) at 3,775/ Share 

SBFC Finance 

Bajaj Finance sold 82.5 lakh Shares (0.8%) at85.02/ Share 

9.JIO Financials 

NSE Indices से 7 सितंबर (close of 6th sept) को बाहर होगा 

10.Torrent Pharma

 

Nomura on Torrent Pharma (CMP: 1874) 

Maintain Buy, Target raised to 2199 from 1838 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें