ब्राजील और वियतनाम जैसे देशों में कॉफी की पैदावार में गिरावट आई है. बेमौसम बारिश ने भारत में भी कॉफी के फसल को नुकसान पहुंचाया है. सप्लाई की कमी के कारण इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मार्केट में कॉफी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. इसका फायदा Tata Coffee जैसी कंपनियों को होगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. बीते हफ्ते यर शेयर 251 रुपए के स्तर पर बंद है.

Tata Coffee Share के लिए टारगेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म का टारगेट 270 रुपए और  240 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है. शुक्रवार को इस स्टॉक ने कारोबार के दौरान 259 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. एक हफ्ते में इस शेयर में 2.75 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. तीन महीने का रिटर्न 9 फीसदी और इस साल का रिटर्न 15 फीसदी है. 

Tata Coffee का जल्द होगा टाटा कंज्यूमर में मर्जर

एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. यह कॉफी का प्रोडक्शन, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. यह एशिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉफी कंपनी है और दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है. कॉफी प्रोडक्शन के लिए इसके 19 स्टेट्स हैं जो 8000 एकड़ में फैला हुआ है. टाटा कंज्यूमर अधिग्रहित Starbucks के लिए टाटा कॉफी सिंगल और एक्सक्सूसिव कॉफी सप्लायर है. बहुत जल्द टाटा कॉफी का मर्जर टाटा कंज्यूमर में होगा. 

Tata Coffee Fundamentals

टाटा कॉफी का फंडामेंट्ल्स मजबूत हैं और वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है. यह 17 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 14 रुपए है.  FII, DII का भरोसा बढ़ा है. जून तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी बढ़कर (QoQ) 3.1 फीसदी से 4.49 फीसदी हो गया. DII की हिस्सेदारी 5.61 फीसदी पर स्थिर रहा. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 4700 करोड़ रुपए के करीब है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें