Suzlon Energy Q2 Results: देश की लीडिंग विंड पावर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने गुरुवार (2 नवंबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही 2023 के नतीजे जारी किए. कंपनी को दूसरी तिमाही में 102.29 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी 56.47 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. तिमाही के दौरान 34.99 करोड़ का अप्रत्‍याशित नुकसान के बावजूद कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.  सुजलॉन के शेयर में बीते 1 साल में धुआंधार तेजी देखी जा रही है. बीते 6 महीने में शेयर में 300 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है. बाजार बंद होने से पहले आए नतीजे के बाद शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजा को बातया कि सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 1417 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 1430 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 32.6 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 169.7 करोड़ रुपये था. वहीं, EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 11.9 फीसदी से 15.9 फीसदी हो गया. 

Suzlon ने बताया कि उसकी बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि विंड टरबाइन के मौजूदा पोर्टफोलियो के लिए कस्‍टमर्स का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 1613 मेगावॉट की है. वित्‍त वर्ष की बाकी तिमाहियों के लिए कंपनी का फोकस ऑर्डर बुक के एग्‍जीक्‍यूशन पर है. 

6 महीने में 300 फीसदी रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक (2 नवंबर 2023) का रिटर्न 308 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 306 फीसदी है. गुरुवार को नतीजे जारी होने के बाद स्‍टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 32.85 पर बंद हुआ. BSE पर 2 नवंबर  2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 44,526.78 करोड़ रुपये रहा. 2023 में अब तक शेयर करीब 207 फीसदी उछल चुका है. 

बता दें,  विंड एनर्जी के सेक्‍टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्‍लोबल स्‍तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है. हाल ही में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग 2 पायदान अपग्रेड कर ‘CRISIL BBB‐/A3' से CRISIL BBB+/A2' कर दी है. इसके साथ ही क्रिसिल ने लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म फैसिलिटज के लिए आउटलुक पॉजिटिव रखा है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)