Stocks to buy: आज सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में बंपर तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स इस समय 1200 अंकों से अधिक उछाल के साथ 58 हजार के करीब ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही के नतीजों की शुरुआत होने वाली है. माना जा रहा है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होगा. इसी उम्मीद से बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से शॉर्ट टर्म के लिए बाजार का सेंटिमेंट सकारात्मक रहने की उम्मीद है. इस बीच ICICI Direct ने पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Taj GVK Hotels & Resorts में तीन महीने का टार्गेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई डायरेक्ट की लिस्ट में पहला नाम Taj GVK Hotels & Resorts है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 230 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 7.11 फीसदी के उछाल के साथ 210 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने 191-196 रुपए के दायरे में इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. गिरावट की स्थिति में 178 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टार्गेट प्राइस की अवधि तीन महीने की है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 212 रुपए का है. ऐसे में करेक्शन का इंतजार करें और दायरे में इसे खरीदे.

Reliance Industries में अगले तीन महीने का टार्गेट

ब्रोकरेज ने Reliance Industries में अगले तीन महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 2615 रुपए का रखा गया है. 2250 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय रिलायंस का शेयर 42 रुपए के उछाल के साथ 2411 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2856 रुपया है.

Larsen & Toubro में तीन महीने का टार्गेट

दूसरा नाम Larsen & Toubro का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 2035 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 2.84 फीसदी के उछाल के साथ 1871 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर को 1845-1868 के दायरे में खरीदने की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 1748 रुपए पर बेचने की सलाह है. टार्गेट प्राइस के लिए ड्यूरेशन तीन महीने की है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2078 रुपए का है.

Mahindra CIE में अगले 14 दिनों का टार्गेट

इसके अलावा Mahindra CIE में अगले 14 दिनों के लिहाज से 308 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा गया है. 279-284 रुपए के दायरे में इसे खरीदने की सलाह है. इस समय यह शेयर दो फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 290 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर  312 रुपए है. 267 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Bank of Baroda में अगले 14 दिनों का टार्गेट

Bank of Baroda  के लिए अगले 14 दिनों का टार्गेट प्राइस 143 रुपए का रखा है 129-132 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी गई है. इस समय यह शेयर 3.44 फीसदी के उछाल के साथ 132.55 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 144 रुपए का है. गिरावट की स्थिति में 124 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.