Stocks to BUY: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में इसके दमदार प्रदर्शन का जिक्र किया. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 1080 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अब निवेशकों के मन में इसके लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

LIC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI सिक्योरिटीज के जय ठक्कर ने जी बिजनेस से बातचीत में कहा कि मैं लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए LIC Share को पिक करूंगा. 954 रुपए पर इसका मजबूत सपोर्ट बन गया है जो स्टॉपलॉस की तरह काम करेगा. अगले 9-12 महीने के लिहाज से 1600 रुपए का पहला और 1800 रुपए का दूसरा टारगेट बनता है. टेक्निकल, मूवमेंट और स्ट्रक्चरल आधार पर यह बड़ी रैली की तरफ इशारा कर रहा है. एक्सपर्ट का टारगेट 65 फीसदी तक ज्यादा है.

LIC Share Price History

अभी यह शेयर 1080 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस हफ्ते इसने 1175 रुपए का न्यू हाई बनाया. इस हफ्ते स्टॉक में करीब 15 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी और इस साल अब तक 28 फीसदी का उछाल आया है. मई 2022 में 949 रुपए पर इसका IPO आया था. करीब दो साल बाद इस स्टॉक ने  आईपीओ निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. साल 2023 में इस स्टॉक 29 मार्च को 530 रुपए तक फिसल गया था जो इसका ऑल टाइम लो है.

Jio Financial Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Jio Financial को चुना है. यह शेयर 265 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 295 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है और लो 203 रुपए है. टेक्निकल आधार पर यहां खरीदारी का मौका बनता दिख रहा है. पहला टारगेट 350 रुपए और दूसरा 375 रुपए का बनता है. अगले 3-6 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह है. 228 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी और तीन महीने में 25 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)