Stocks to Buy: आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में बुधवार (1 मार्च) को स्टॉक आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में इस क्वालिटी आईटी स्टॉक में करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इन्फोसिस पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे कंपनी का मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है. 

Infosys: 1665 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इन्फोसिस पर Buy की सलाह के बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1665 रुपये रखा है. 1 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1,496.95 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉ‍क में आगे करीब 11 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, स्टॉक का 5 साल का रिटर्न देखें, तो यह मल्टीबैगर रहा है. बीते पांच साल का रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा है. यानी, अगर किसी 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है. 

Infosys: क्या  है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि क्लाइंट बजटिंग साइकिल चल रही है. कंपनी के मार्जिन में आगे टेलविंड यानी रिकवरी की उम्मी्द देखी जा रही है. कंपनी की मेगा डील के कम इम्पैंक्ट के चलते वित्त वर्ष 2024 भी बेनिफिशियल रह सकता है. इन्फोसिस का शेयर फिलहाल आकर्षक वैल्युएशन पर है. शेयर करीब 23x (1-year Consensus EPS) पर ट्रेड कर रहा है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें