Stocks to BUY: तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और गुरुवार को सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 62917 पर, निफ्टी 68 अंकों की गिरावट के साथ 18688 और बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 43443 पर बंद हुआ. कोटक सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने कहा कि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की गई है. उनका मानना है कि ओवरबाउट होने के कारण यह करेक्शन अभी जारी रह सकता है.

18500 तक करेक्ट हो सकता है निफ्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी में 18500-18550 का स्तर महत्वपूर्ण है और यह इन स्तर तक करेक्ट हो सकता है. 18800 के स्तर पर मजबूत अवरोध है. ऐसे में नियर टर्म में निफ्टी इस रेंज में कारोबार करता रहेगा. बाय ऑन डिप्स वाली रणनीति पर निवेशक आगे बढ़ें. बैंक निफ्टी में और करेक्शन आ सकता है. यह 42800 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है.

Lupin short term target

श्रीकांत चौहान ने कहा कि पोजिशनल आधार पर अगर कोई निवेशक ट्रेड लेना चाहता है तो वह फार्मा स्टॉक Lupinको चुन सकता है. फार्मा स्टॉक्स में तेजी रही है. लंबे समय के बाद इस स्टॉक ने 830 रुपए का स्तर छुआ है. गुरुवार को 835 रुपए पर बंद हुआ. यह 52 वीक का नया हाई है. कुछ महीनों में यह स्टॉक 1050 रुपए तक जा सकता है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में यह 900 तक पहुंचने का अनुमान है. यह टारगेट वर्तमान स्तर से करीब  8 फीसदी ज्यादा है.

IndiGo target price

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए इंडिगो यानी Interglobe Aviation को चुना है. गुरुवार को यह शेयर करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 2414 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. क्रूड का भाव 70-80 डॉलर के बीच है. हवाई यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फंडामेंटल्स अच्छे हैं. 2800 रुपए तक यह शेयर जा सकता है. क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले यह 16 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)