Stocks to BUY for Short Term: स्मॉलकैप इंडेक्स में आज तेजी रही और NIFTY Smallcap 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. शॉर्ट टर्म में कमाई करने वाले निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने जमना ऑटो शेयर को चुना है. यह शेयर 115 रुपए (Jamna Auto Share Price) पर है. यह एक स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी कंपनी है जिसपर जीरो कर्ज है. चार कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है.

Jamna Auto Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 125 रुपए का टारगेट और 108 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बता दें कि 17 नवंबर को यह शेयर 110 रुपए पर था. उसके बाद चार दिनों में यह 115 रुपए पर आया है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी 10 रुपए का और उछाल आएगा. जमना ऑटो के लिए 52 वीक का हाई 127 रुपए और लो 95 रुपए है.

कंपनी क्या करती है?

जमना ऑटो सस्पेंशन बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने एग्रीकल्चर सेगमेंट में भी कदम रखा है. 15 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स बिकते हैं. 5000 से अधिक तरह के कंपोनेंट कंपनी बनाती है. इसके कस्टमर लिस्ट में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, फोर्ड, जनरल मोटर, आईसूजू, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, एस्कॉर्ट्स, वॉल्वो जैसी दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है. EV पर भी कंपनी का फोकस है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट दमदार रहा.

Jamna Auto Share Price History

जमना ऑटो का शेयर 115 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 127 रुपए और लो 95 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपए के करीब है. क्लोजिंग के आधार पर इस शेयर में एक हफ्ते में 3.3 फीसदी, एक महीने में 3.7 फीसदी, तीन महीने में 6.3 फीसदी, इस साल अब तक करीब 10 फीसदी और एक साल में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)