Stocks to BUY for Short Term: स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. यह इंडेक्स रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हाई बना रहा है. Nifty Smallcap 250 इंडेक्स इस महीने केवल 3 कारोबारी सत्रों में लाल निशान में बंद हुआ. एक महीने के भीतर 250 स्टॉक्स वाला निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 12000 से बढ़कर 13250 के पार पहुंच चुका है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से  HP Adhesives और J Kumar Infraprojects को कैश मार्केट में चुना है.

HP Adhesives Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद केमिकल सेक्टर से HP Adhesives का है. यह शेयर 103 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी सीलेंट्स बनाती है. पूरे देश में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. 20 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है और एक्सपैंशन प्लान भी है. कंपनी का फंडामेंटल भी मजबूत है और किसी तरह का कर्ज भी नहीं है. शॉर्ट टर्म टारगेट 110 रुपए और 96 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 109 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 950 करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में 6 फीसदी और एक महीने में 8.6 फीसदी का उछाल आया है.

J Kumar Infra Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी J Kumar Infraprojects है. यह शेयर 428 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 445 रुपए और 421 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 473 रुपए का है. यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, इरिगेशन, हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. खासकर मेट्रो को लेकर इसका अनुभव अच्छा है. 3250 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी का ऑर्डर बुक 11000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है और ऑर्डर पाइपलाइन भी मजबूत है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. FII, DII की करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)