Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. आज निफ्टी 21 अंक उछलकर 21839 पर बंद हुआ. बाजार पर इस समय कई फैक्टर्स हावी हैं. कई सारे स्टॉक्स हेल्दी करेक्शन भी दिखा चुके हैं और फिर से तेजी के लिए तैयार हैं. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया  ने 3 दमदार शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Avenue Supermarts Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद रीटेल चेन की कंपनी Avenue Supermarts है. यह शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 4056 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 4206 रुपए और लो 3295 रुपए है. पिछले 14-15 महीनों के कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट दिख रहा है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 3800 रुपए का स्टॉपलॉस रखें और 4444 रुपए का टारगेट दिया गया है.

Zomato Share Price

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Zomato है. करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 166 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 176 रुपए और लो 49 रुपए है. बाजार में करेक्शन का असर इस स्टॉक पर बहुत कम रहा. मजबूत ट्रेंड बरकरार है. 152 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट 175 रुपए का दिया गया है.

Chalet Hotels Share Price

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Chalet Hotels है. यह शेयर पौने सात फीसदी की तेजी के साथ 795 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 892 रुपए और लो 356 रुपए है. 750  रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 800 रुपए का टारगेट और 730 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)