Stocks to BUY: शेयर बाजार बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार पहुंचा और क्लोजिंग भी दिया है. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि मार्च में मिडकैप और स्मॉलकैप पर थोड़ा ज्यादा दबाव रहता है. लंबी अवधि के निवेशक इस मौके का फायदा उठाएं और क्वॉलिटी स्टॉक्स में टुकड़ों में निवेश करें. फिलहाल शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से उन्होंने GMDC और Bank of India को निवेशकों के लिए चुना है.

GMDC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GMDC का शेयर 396 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 420 रुपए और 385 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. 52 वीक का हाई 506 रुपए है और वहां से अच्छा करेक्शन हुआ है. यह एक अच्छी क्वॉलिटी का स्टॉक है जिसमें लॉन्ग टर्म के लिए भी निवेश कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म के लिए टुकड़ों में खरीदारी की सलाह है. यह कंपनी माइनिंग और पावर सेक्टर में काम करती है. यह गुजरात सरकार की कंपनी है और कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है.

Bank of India Share

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Bank of India है. यह शेयर सवा फीसदी की मजबूत के साथ 145 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 155 रुपए और 140 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 156 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)