Stocks to BUY: दिग्गज फार्मा कंपनी एल्केम लैबोरेट्रीज ने दिसंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. अपने पुराने टारगेट प्राइस को 23 फीसदी अपग्रेड किया गया है. उसका मानना है कि इसका मजबूत प्रदर्शन जारी रहेगा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 35 रुपए के तगड़े डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. यह शेयर 5328 रुपए (Alkem Laboratories Share Price) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 5420 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.

Alkem Laboratories Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने एल्केम लैबोरेट्रीज के लिए टारगेट प्राइसको 4980 रुपए से बढ़ाकर 6130 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 5328 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कंपनी ने revenue/EBITDA/PAT के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. ऑपरेशनल कॉस्ट कम रहने के कारण मार्जिन में मजबूती दर्ज की गई. मार्जिन गाइडेंस भी हेल्दी है. रिसर्च पर खर्च को भी लिमिटेड रखा गया है. नए CEO के नेतृत्व में कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन बेहतर हुआ है. EBITDA मार्जिन को धीरे-धीरे बढ़ाने और मेंटेन करने पर फोकस है. अभी यह  16-17% है. मैनेजमेंट अगले 2 सालों में इसे बढ़ाकर 20% पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. 

Alkem Laboratories Dividend Details

कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 1750 फीसदी यानी प्रति शेयर 35 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 1 मार्च को डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा. 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Alkem Laboratories Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. इससे पहले कंपनी ने 10 रुरपए का फाइनल डिविडेंड जारी किया था. डिविडेंड यील्ड 0.95% के करीब है. 

Alkem Laboratories Q3 Results

तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 9.3% उछाल के साथ 3323.9 करोड़ रुपए रहा. इंडियन सेल्स 12.1% उछाल के साथ 2232.8 करोड़ रुपए और इंटरनेशनल सेल्स 3.1% उछाल के सासथ 1024 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 18.1% उछाल के साथ 707.6 करोड़ रुपए रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 21.3% रहा जो एक साल पहले 19.7% था. रिसर्च पर खर्च सेल्स का  3.3% रहा जो एक साल पहले 4.3% था. नेट प्रॉफिट 30.8% उछाल के साथ 595 करोड़ रुपए और PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 31% उछाल के साथ 706.2 करोड़ रुपए रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)