Stocks in News: अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी रही. डाओ जोन्स 330 अंक मजबूत हुआ. वीकेंड्स में कई कंपनियों के नतीजे आए. आज भी कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज Axis Bank, IDBI बैंक, केनरा बैंक, ग्लैंड फार्मा, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

Reliance, JSW Steel  का रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते हफ्ते आए रिजल्ट की बात करें तो Reliance की इनकम में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 217164 करोड़ रही. प्रॉफिट में 15.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 15792 करोड़ रहा. मार्जिन 13.6 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी हो गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.9 फीसदी के उछाल के साथ 35247 करोड़ रहा. JSW Steel के रिजल्ट की बात करें तो मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50 फीसदी घटकर 4547 करोड़ रहा. इनकम में 3 फीसदी की तेजी रही और यह 39134 करोड़ रहा. प्रॉफिट 90 फीसदी की गिरावट के साथ 474 करोड़ रहा.

ICICI Bank, कोटक महिंद्रा बैंक का रिजल्ट

ICICI Bank का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 34.5 फीसदी की तेजी रही और यह  16465 करोड़ रही. प्रॉफिट 34.2 फीसदी के उछाल के साथ 8312 करोड़ रहा. ग्रॉस NPA घटकर 3.07 फीसदी और नेट एनपीए घटकर 0.55 फीसदी रहा. यह तिमाही आधार पर है. कोटक महिंद्रा बैंक का रिजल्ट भी अनुमान से बेहतर रहा है.  नेट इंटरेस्ट इनकम में 30.4 फीसदी की तेजी रही और यह 5652 करोड़ रही. प्रॉफिट में 31 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2792 करोड़ रहा. ग्रॉस NPA घटकर 1.09 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए घटकर 0.43 फीसदी रहा. यह सालाना आधार पर है.

UltraTech Cement का रिजल्ट

UltraTech Cement के रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.9% की गिरावट के साथ 1,062.58 करोड़ रुपए पर आ गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 1,710.14 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 19.53% बढ़कर 15,520.93 करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी आय 12,984.93 करोड़ रुपए रही थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय भी 23.65% बढ़कर 14,123.56 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,422.05 करोड़ रुपए था. मार्जिन 18.6 फीसदी से गिरकर 15.1 फीसदी रहा है.

बंधन बैंक, SBI Life और RBL बैंक का रिजल्ट

बंधन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में 2.08 फीसदी की गिरावट रही और यह 2080 करोड़ रही. प्रॉफिट 66.2 फीसदी की गिरावट के साथ 290.6 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 7 फीसदी से गिरकर 6.5 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 7.15 फीसदी रहा. SBI Life के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रीमियम में 6.35 फीसदी की तेजी रही और यह 19171 करोड़ रहा. मुनाफा 16.4 फीसदी की गिरावट के साथ 304 करोड़ रहा. VNB मार्जिन बढ़कर 29.6 फीसदी रहा, जबकि VNB 31.3 फीसदी उछाल के साथ 1510 करोड़ रहा. RBL Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 13.6 फीसदी की तेजी के साथ 1148 करोड़ रही. प्रॉफिट 33.9 फीसदी उछाल के साथ 209 करोड़ रहा. नेट एनपीए घटकर 1.18 फीसदी और ग्रॉस एनपीए घटकर 3.61 फीसदी रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें