शेयर बाजार में जोरदार गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे. गिफ्ट निफ्टी भी गिरकर 22000 के लेवल पर आ गया है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी रडार पर रहेंगे. खबरों और कॉरपोरेट एक्शन के चलते चुनिंदा शेयर जैसे ITC, HAL समेत अन्य फोकस में रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

India WPI for Feb (Est 0.25%) 

Midhani-बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार 

Gopal Snacks- IPO Listing (Issue Price: Rs 401, Issue Size: 650 Cr, Entire is OFS, Subscription:9.02x) 

IPO Update  

Popular Vehicles IPO to close today (Day 2 Update) 

Total 0.45x  

QIB Nil  

NII 0.20x  

Retail 0.77x  

Employee 6.16x 

Krystal intergrated Services IPO to Open today 

Period: 14-18 Mar 

Price Band: Rs 680-715  

Lot Size:20 Shares 

Issue Size: 300.13 cr

OFS: 125.13cr

Tata Motors  

तमिलनाडु में व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी 

मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार से करार 

फैसिलिटी पर 5 साल में ~9000 Cr का निवेश करेगी 

CARE ने लॉन्ग टर्म Bank Facilities और NCDs का क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड किया 

'AA / Stable से 'AA+ / Stable किया  

Short-Term Bank Facilities और Commercial Papers की रेटिंग A1+ पर reaffirmed किया  

HAL 

रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ दो करार किया 

34 हेलिकॉप्टर के लिए ~8073 Cr का करार किया 

34 में से 25 हेलीकाप्टर भारतीय सेना के लिए  

और 9  Coast Guard के लिए 

यह हेलीकाप्टर में  61.07% स्वदेशी सामग्री  

Cogencis के हवाले से खबर 

EV/ EV Ancillary stocks in Focus 

TVS Motos, Hero, Bajaj Auto, Atul Auto (2/3 wheeler EVs) 

EV को प्रोत्साहन के लिए एक विशेष योजना  

Ministry of Heavy Industries ने  four-month special incentive scheme शुरू की  

योजना में `500 करोड़ का फंड  

यह Electric Mobility Promotion Scheme 2024 के रूप में यह 2W, 3W के दो सेगमेंट को सपोर्ट करेगी  

स्कीम 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक रहेगी  

Ministry of Heavy Industries की ओर से एक बार फिर यह commitment जताई गई 

 

KEC INTERNATIONAL  

कंपनी को `2,257 Cr के नए ऑर्डर मिले 

कंपनी को कई बिजनेस के लिए ऑर्डर मिले 

T&D, Oil & Gas Pipelines, Civil, Cables के लिए ऑर्डर मिले 

टरनेशनल मार्केट में Oil & Gas Pipelines का पहला ऑर्डर  

IIFL Finance  

~2000 Cr तक फंड जुटाने को बोर्ड मंजूरी 

राइट्स इश्यू के जरिए ~1500 Cr तक जुटाएगी 

NCDs के जरिए ~500 Cr तक जुटाएगी 

Bijou Kurien, Nihar Niranjan Jambusaria एडिशनल (इंडिपेंडेंट) डायरेक्टर नियुक्त 

13 मार्चे से दोनों की नियुक्ति प्रभावी हुई 

चीफ कंप्लायंस ऑफिसर पद से Mauli Agarwal का इस्तीफा 

चीफ कंप्लायंस ऑफिसर पद पर Shivalingam A. Pillai नियुक्त हुए 

13 मार्च से नियुक्ति प्रभावी हुई 

कंपनी सिक्रेटरी पद से Rupal Jain का इस्तीफा 

13 मार्च से इस्तीफा प्रभावी 

Mauli Agarwal कंपनी की सिक्रेटरी नियुक्त 

Federal Bank/ SOUTH INDIAN Bank

बैंक नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगी 

Regulatory guidelines के पालन होने तक नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगी 

नए ग्राहकों को नॉन-को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करते रहेंगे 

जारी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सेवाएं मिलती रहेंगे 

बैंक को मिले RBI से 12 मार्च के लेटर और क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर RBI से 7 मार्च को जारी मास्टर डायरेक्शन के बाद बैंक ने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करने का लिया फैसला  

Regulatory guidelines को पालन करके और regulatory clearance के बाद नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे 

ITC 

Seller 

BAT through its entity Tobacco Manufacturers (India) sold 43.68 Crore Shares (3.5%) at 400.25/share 

Stake reduced from 23.89to 20.39% 

Sell Size: 17,483cr   

Buyers 

Total 60 Buyers bought stake in Company 

Buyers Include- 

ICICI Prudential Mutual Fund bought 12.4 Crore Shares (1%) 

Government Of Singapore bought 9.2 Crore Shares (0.7%) 

BOFA Securities Europe bought 2.04 crore Shares ().2%) 

Societe Generale, Capital Income Builder, Citigroup Global Markets Mauritius , Morgan Stanley Asia Singapore etc also bought stake in company