Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से शुक्रवार को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में तेज खरीदारी और SGX Nifty की मजबूती से भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. इस तरह के बाजार में खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. क्योंकि कल मार्केट क्लोजिंग के बाद SBI, यस बैंक, अदानी ग्रुप  समेत अन्य कुछ कंपनियों से जुड़ी खबरें आई. इसके अलावा Digvi TTS IPO में बोली लगाने की आज आखिरी तारीख भी है. अगर आप भी आज के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो स्टॉक्स से जुड़ी खबरों को देख लें और स्टॉक एक्शन के साथ पोर्टफोलियो को भी चमकाएं. 

  • MCX क्रूड मिनी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होगा Andhra Cements- रेज्योल्यूशन प्लान को मंजूरी, आज से ट्रेडिंग सस्पेंड होगी
  • Sterling Biotech: कंपनी डीलिस्ट होगी  
  • क्वाड फॉरेन मिनिस्ट्र मीटिंग: विदेश मंत्री एस जयशंकर की जापान, ऑस्ट्रैलिया के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक है. इसमें अमेरिकी स्टेट ऑफ सेक्रेटरी भी शामिल होंगे.
  • Global:  रूस के राष्ट्रपति पुतिन की आज सिक्योरिटी काउंसिल के साथ इमरजेंसी मीटिंग

Digvi TTS IPO का आज तीसरा दिन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे दिन तक का हाल

QIB    0.06x  

NII     0.22x  

Retail  1.56x   

Total  0.38x   

M&M FINANCIAL SERVICES 

फरवरी में कुल डिस्बर्समेंट 53% बढ़कर `4185 Cr (YoY) 

कलेक्शन एफिशिएंसी 98% से घटकर 97% (YoY) 

जनवरी के मुकाबले फरवरी में लोन बुक 1.5% बढ़ा (MoM)  

ALEMBIC PHARMA

1150 करोड़ का इम्पेयरमेंट चार्जेज लेगी  

गुजरात में कंस्ट्रक्शन के तहत ३ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को लेकर इम्पेयरमेंट 

NATCO PHARMA 

8 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी 

बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार 

MOIL LTD 

मैगनीज ओर का उत्पादन 10% बढ़कर 1.31 लाख टन हुआ   

मैगनीज ओर की बिक्री 19% बढ़कर 1.32 लाख टन हुई 

Yes Bank/SBI  

रॉयटर्स के हवाले से खबर 

यस बैंक में हिस्सा घटा सकता है SBI 

लॉक इन खत्म होने के बाद हिस्सा घटा सकता है SBI 

Adani Group 

अदानी ग्रुप के शेयरों में 15,446 Cr में पूरी हुई ब्लॉक डील 

अमेरिका की दिग्गज ग्लोबल इक्विटी बूटिक GQG Partners के साथ हुई डील 

Adani  Ent , Adani Trans , Adani Port और Adani Green में हिस्सा बेचके जुटाए पैसे

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें