Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (27 फरवरी) को शेयर बाजार दायरे में ट्रेड कर रहा है. हालांकि शुरुआत तो मार्केट ने फ्लैट की थी लेकिन बाद में यहां रिकवरी देखने को मिली. शेयर बाजार में इस तरह के एक्शन के बीच भी खरीदारी का मौका ढूंढ रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. रिटेल इन्वेस्टर के तौर पर अगर आप किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं और मुनाफा कमाने चाहते हैं तो एक्सपर्ट के पसंदीदा शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

इस शेयर में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Fiem Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को पहले भी कई बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने दिवाली पिक के तौर पर भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर मल्टीबैगर है. 

Fiem Industries - Buy

CMP - 2551

Target Price - 2710/2750

क्या करती है कंपनी?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1981 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि टू और थ्री व्हीलर में जो लाइटिंग लगती है, उसमें कंपनी का बड़ा मार्केट शेयर है. कंपनी के पास EV OEMs में भी 6 फीसदी का मार्केट शेयर है. ये पहली कंपनी है, जिसने टू-व्हीलर्स के लिए LED लाइट्स को इनवेंट किया था. ये कंपनी टेल लैम्प्स, फॉग लैम्पस, रियर व्यू मिरर समेत कई तरह सामान बनाती है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये स्टॉक 19-20 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और एक्सपर्ट को सस्ता लगता है. जीरो डेट कंपनी है. रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी का है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 23 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 11-12 फीसदी रही है. तिमाही नतीजे भी बेहतरीन हैं. 

दिसंबर 2022 में 32 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने दिसंबर 2023 में 40 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की 67 फीसदी की शेयरहोल्डिंग्स है. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 3 फीसदी की है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)