Stock to Buy: शेयर बाजार में ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के फैसलों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है. इस तरह के बाजार में सॉलिड फंडामेंटल वाले शेयर दौड़ सकते हैं. अगर इस तरह के शेयरों की तलाश में हैं, तो 3 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने एक दमदार स्टॉक चुना है. इस शेयर का नाम है एवेन्यू सूपरमार्ट्स यानी डीमार्ट (Avenue Supermarts Share Price). यह शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राधाकिशन दमानी (RK Damani Portfolio Stocks) की कंपनी है, जिसमें उनकी 67.5% हिस्सेदारी है. Q4 बिजनेस अपडेट के चलते शेयर पर एक बार फिर फोकस में है. ऐसे में अगर शेयर को पोर्टफिलियो में शामिल करना चाहते हैं या फिर पहले से ही शेयर होल्ड करते हैं, तो Morgan Stanley, Macquarie और Citi ने शेयर पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है.

दमानी पोर्टफोलियो स्टॉक पर ब्रोकरेज की रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्वायरी ने डीमार्ट के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 4450 रुपए का टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने शेयर इक्वलवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 3853 रुपए का टारगेट दिया है. जबकि सिटी ने शेयर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 3460 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि एवन्यू सूपरमार्ट्स का शेयर कल यानी 5 अप्रैल को 3655 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

D-Mart के शेयर पर ब्रोकरेज

Morgan Stanley on Avenue Supermarts 

 

रेटिंग - Maintain Equalweight

टारगेट - ₹3853  

Citi on Avenue Supermarts 

रेटिंग - Maintain Sell

टारगेट - ₹3460 

Macquarie on Avenue Supermarts  

रेटिंग - Maintain Outperform

टारगेट - ₹4450 

Q4 में आय 20% से ज्यादा बढ़ी

Avenue Supermarts मार्च तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. कंपनी ने बताया कि Q4 में ऑपरेशन से स्टैंडअलोन आय 10,337.12 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 8606 करोड़ रुपए थी.  इस लिहाज से आय में सालाना आधार पर 20.1% की ग्रोथ देखने को मिली है. तिमाही आधार पर कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या भी बढ़ी है. 31 मार्च तक स्टोर्स की कुल संख्या 324 रही, जोकि पिछली तिमाही में 306 थी. 

दिग्गज निवेशक दमानी की है कंपनी

मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक राधाकिशन दमानी की कंपनी में हिस्सेदारी 67.5% रही. Avenue Supermarts का शेयर NSE पर कल 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था. केवल 5 कारोबारी दिनों में शेयर ने करीब 10 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में शेयर निराश किया है. क्योंकि इस अवधि में शेयर 17 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.   

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)