PSU Bank SBI Stocks to Buy: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के स्‍टॉक में सोमवार (5 फरवरी) को दबाव देखने को मिल रहा है. SBI के तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे कमजोर रहे. बावजूद इसके ब्रोकरेज हाउस इस PSU Stock पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज को स्‍टॉक का आउटलुक बेहतर नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने स्‍टॉक पर टारगेट्स में इजाफा किया है. SBI का तीसरी तिमाही में मुनाफा 35.5 फीसदी (YoY) और 36 फीसदी (QoQ)  घटकर 9,164 करोड़ रुपये पर आ गया. बीते एक साल में एसबीआई में करीब 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 

SBI Stock Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने SBI में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 700 से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति शेयर किया है. नोमुरा ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 665 से बढ़ाकर 755 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) सॉफ्ट रहा. लोन ग्रोथ डिलिवरी मजबूत है. हालांकि NIM उम्‍मीद से ज्‍यादा सॉफ्ट रहा. सैलरी में बढ़ोतरी के प्रावधान के बावजूद ऑपरेशनल खर्च नियंत्रित रहा. ब्रोकरेज ने FY24 के लिए EPS 13% घटाया है. 

 

जेपी मॉर्गन ने 725 के टारगेट के साथ सरकारी बैंक शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडिट कॉस्‍ट कम रही. एसेट क्‍वॉलिटी दमदार है. चौथी तिमाही में एक और वेज रिवीजन हो सकता है. लेकिन FY25 के दौरान वेज में मॉडरेशन का फायदा मिलना चाहिए.  

जेफरीज ने SBI  पर 810 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. गोल्‍डमैन सेक्‍स ने खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि टारगेट 686 से घटाकर 677 रुपये किया है.

मोतीलाल ओसवाल ने 800 के टारगेट के साथ SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. Equirus सिक्‍युरिटीज ने 800 के टारगेट के साथ एसबीआई खरीदने को कहा है. एंटिक ब्रोकिंग 750 के लक्ष्‍य के लिए एसबीआई में खरीदने की बात कही है. 

SBI बीते कारोबारी सेशन 2 फरवरी को 650 के लेवल पर बंद हुआ था. बीते एक साल में यह शेयर करीब 20 फीसदी का रिटर्न निवेशकोंं को दे चुका है. वहीं, 5 साल में SBI का रिटर्न 125 फीसदी से ज्‍यादा है.  

SBI: कैसे रहे Q3 नतीजे  

SBI का तीसरी तिमाही (Q3FY24) में मुनाफा 35.5 फीसदी (YoY) और 36 फीसदी (QoQ) गिरावट के साथ  9164 करोड़ रुपये पर आ गया. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) मे भी सालाना आधार पर 35 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 9 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और  यह 3.34 फीसदी रहा. तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.59 फीसदी (YoY) और 0.80 फीसदी (QoQ) उछाल के साथ 39816 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.36 फीसदी की गिरावट के साथ 20336 करोड़ रुपये रहा. 

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 72 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 2.42 फीसदी रहा. नेट एनपीए 13 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.64  फीसदी रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 91.49 फीसदी रहा. स्लिपेज रेशियो 17 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 0.58 फीसदी रहा. क्रेडिट कॉस्ट 0.21 फीसदी रहा. CAR  यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 22 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 13.05 फीसदी रहा जिसमें CET-1 रेशियो 9.09 फीसदी और टायर-1 रेशियो 10.58 फीसदी रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)