शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए हाई बना रहे हैं. इस रैली में चुनिंदा शेयर धमाकेदार रिटर्न दे रहे हैं. लेकिन जब भरोसेमंद शेयरों का नाम आता है तो इसमें टाटा ग्रुप स्टॉक्स का नाम जरूर शामिल होता है. ऐसा ही एक शेयर टाइटन का है, जिसने अपने शेयरहोल्डर्स को धमाकेदार रिटर्न दिया है. टाटा ग्रुप के इस शेयर ने बाजार के दिग्गज निवेशक स्व. राकेश झुनझुनवाला को सबसे ज्यादा कमाई कराया. टाइटन का शेयर एक बार फिर फोकस में है. क्योंकि बाजार की दिग्गज निवेशक और राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी पर भरोसा जताया है.

रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन में बढ़ाया हिस्सा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा है. 31 मार्च, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.3 फीसदी हो गई है, जिसकी वैल्यू 5 जून 2023 को 13,434.3 करोड़ रुपए है. बता दें कि दिसंबर, 2022 तक रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.2 फीसदी ही थी. यानी उन्होंने टाइटन में 0.01 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

लॉन्ग टर्म में Titan ने दिया बंपर मुनाफा

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक टाटा ग्रुप के इस शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. शेयर ने महीनेभर में 4 फीसदी और 6 महीने में करीब 10 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया. बीते एक साल में 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. टाइटन के शेयर ने 5 साल की अवधि में 219 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 

मार्च तिमाही में टाइटन का प्रदर्शन

टाइटन ने जनवरी से मार्च की अवधि में अनुमान के मुताबिक परफॉर्मेंस किया. कोर ज्वैलरी EBIT मार्जिन तो अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी को 734 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 491 करोड़ रुपए रहा था. आय में भी सालाना आधार पर 33 फीसदी का मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें