Railway Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पुर कारोबार कर रहा है. आज सेंसेक्स 535 अंक उछलकर 73158 पर बंद हुआ. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली और फिर निचले स्तरों पर खरीदारी हावी हो रही है. बाजार के इस बदलते माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. पहला Texmaco Rail है जो वैगन्स बनाती है. दूसरी कंपनी Ashoka Buildcon है जो इन्फ्रा सेक्टर में काम करती है.

Texmaco Rail Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ashoka Buildcon का शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 179 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी रोड, हाइवे, रेलवे समेत कई तरह का इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. हाल ही में कंपनी ने एक बड़ी डील की है. इससे कर्ज में बड़ी गिरावट आएगी. फंडामेंटल भी काफी मजबूत है. दिसंबर तमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. दो दिनों से लगातार इस स्टॉक में गिरावट देखी जा रही थी, जिसके बाद मजबूती दिखाई. शॉर्ट टर्म टारगेट 190 रुपए का है. गिरावट की स्थिति में 170 रुपए पर स्टॉपलॉस रखें.

Texmaco Rail Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद रेलवे सेक्टर की कंपनी Texmaco Rail है जो मुख्य रूप से वैगन्स बनाती है. पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 191 रुपए पर बंद हुआ.  शॉर्ट टर्म के लिए 200 रुपए का टारगेट और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 232 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. वहां से अच्छे करेक्शन के बाद फिर से तेजी है. दो दिनों से लगातार इस शेयर में गिरावट थी. उसके बाद यह आज अच्छी दौड़ लगाई है.

Texmaco Rail में फिर से तेजी की तैयारी

Texmaco Rail रेलवे वैगन्स, सिग्नलिंग प्रोजेक्ट्स, ट्रैक्स और EPC कॉन्ट्रैक्ट्स जैसे काम करती है. हाल ही में कंपनी को रेलवे 3400 वैगन्स का ऑर्डर मिला था. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है और आने वाले समय में और कई ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. ऊपरी स्तर से स्टॉक करेक्टेड भी है. ऐसे में फिर से खरीदारी का मौका बन रहा है. पिछले दो हफ्ते में करीब 7 फीसदी और एक महीने में 12 फीसदी का करेक्शन हुआ है. एक साल में इसने 335 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)