Railway Stocks to BUY: बाजार में चार दिनों से लगातार तेजी है. ईरान-इजरायल के बीच टेंशन कम होने के कारण जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. बाजार का मूड और माहौल सुधर रहा है. इस तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक Texmaco Rai और दूसरा Orient Paper है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. आइए जानतें है कि निवेशकों को क्या टारगेट रखना है और गिरावट आने पर कहां स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 

Texmaco Rail Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Texmaco Rail का शेयर सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 178 रुपए पर बंद हुआ. 165 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 190 रुपए के टारगेट के लिए खरीदना है. 2 फरवरी को इस स्टॉक ने 232 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. यह कंपनी मुख्य रूप से रेलवे वैगन्स बनाती है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है जो करीब 9000 करोड़ रुपए का है. एक डीमर्जर का प्लान प्रस्तावित है जिससे वैल्यु अनलॉकिंग होगी. इस हफ्ते शेयर में 7 फीसदी, एक महीने में 9 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और एक साल में 250 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Orient Paper Share Price Target

एक्सपर्ट ने Orient Paper में भी खरीद की सलाह दी है. पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 49 रुपए पर बंद हुआ. यह सीके बिड़ला ग्रुप की पेपर बनाने वाली कंपनी है जो टिश्यू पेपर बनाने वाला देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 53 रुपए और 44 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. कंपनी का असेट्स इसके मार्केट कैप से कहीं ज्यादा है. इस हफ्ते शेयर में करीब 12 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 9 फीसदी और एक महीने में 14 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)