Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. निफ्टी ने 22000 के नीचे क्लोजिंग दिया है. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट दोनों कमजोर है. ऐसे में निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स Railtel Corporation और Sandhar Technologies हैं. आइए इनमें निवेश की स्ट्रैटिजी को समझते हैं.

Railtel Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Railtel का शेयर 365 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 385 रुपए और 355 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 491 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. अप्रैल के महीने में यह स्टॉक लगातार दबाव में है. यह रेलवे के लिए टेक्नोलॉजी सेगमेंट को देखती है. पूरे देश में इसका ब्रॉडबैंड नेटवर्क फैला हुआ है. 7300 स्टेशन को यह नेटवर्क टच करती है. 5800 करोड़ रुपए का जबरदस्त ऑर्डर बुक है. फंडामेंटल मजबूत है और ऊपरी स्तर से हेल्दी करेक्शन भी आया है. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसने 1 साल में 240 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Sandhar Technologies Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Sandhar Technologies है. यह शेयर 536 रुपए के स्तर पर है. दो दिनों से इस स्टॉक में जोरदार तेजी है. टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के भारत आने से पहले यह फोकस में है. 560 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 510 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 590 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई है. एक हफ्ते में 7.3 फीसदी और दो हफ्ते में 4 फीसदी की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)