PSU Oil Stocks: कच्चे तेल में जबरदस्त उबाल देखा जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil का भाव 90 डॉलर के करीब पहुंच गया है. क्रूड में तेजी का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर साफ-साफ देखा जा रहा है. Indian Oil का शेयर सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 170 रुपए, BPCL का भाव पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 600 रुपए और HPCL का भाव पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 461 रुपए पर बंद हुआ. आइए इन कंपनियों के आउटलुक के बारे में जानते हैं.

FY25 की पहली तिमाही के रिजल्ट पर होगा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Crude Oil का भाव 5 महीने के हाई पर 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन पर बड़ा असर होता है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल का जो भाव घटाया गया था उसके बाद OMCs का प्रति लीटर ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन पेट्रोल पर 7.4 रुपए से घटकर 20 पैसे रह गया है. डीजल पर यह 3.4 रुपए प्रति लीटर से घटकर माइनस 20 पैसे हो गया है. मतलब हर लीटर पर 20 पैसे का नुकसान होने लगा है.

Crude Oil का भाव 90 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है

Crude Oil अब 85 डॉलर से 90 डॉलर की तरफ शिफ्ट हो रहा है. यह इन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए बुरी खबर है. मंथली आधार पर अप्रैल महीने के लिए इन कंपनियों के EBITDA में 80% की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसा मानना है कि Q4 में इन कंपनियों का EBITDA स्टेबल रह सकता है, लेकिन FY25 की पहली तिमाही के EBITDA पर काफी असर देखने को मिल सकता है.

90 डॉलर के पार पहुंचने पर तेल कंपनियों पर दबाव

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर Crude Oil का भाव 90 डॉलर के पास पहुंच कर थोड़ा नीचे आ जाता है तो Indian Oil, BPCL, HPCL जैसी कंपनियों का आउटलुक जबरदस्त है. अगर क्रूड का एलिवेटेड प्राइस बना रहता है तो इन कंपनियों के स्टॉक पर दबाव रहेगा. चीन की इकोनॉमी खुल रही है. OPEC+ की तरफ से प्रोडक्शन कट जारी है. ऐसे में निवेशकों को कच्चे तेल के लेवल्स पर नजर बनाकर रखनी चाहिए.