PSU Bank Stocks to Buy: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में शुक्रवार (27 अक्‍टूबर) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्‍यादा ज्‍यादा की तेजी है. सरकारी बैंक का जुलाई-सितंबर 2023 में नेट प्रॉफिट 4 गुना उछल गया है. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. इस सरकारी बैंक ने बीते एक साल में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने PSU बैंक स्‍टॉक पर इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट में भी बदलाव हुआ है. 

PNB: क्‍या है नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के स्‍टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 64 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये किया है. जेपी मॉर्गन ने PNB ने 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 72 से बढ़ाकर 85 किया है. जेफरीज ने PNB ने पीएनबी पर होल्‍ड की सलाह दी है. टारगेट 66 से बढ़ाकर 77 किया है. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने 55 साल के टारगेट के साथ 'अंडरवेट' किया है. ब्रोकरेज का कहना है, बैंक का रिजल्‍ट अनुमान से कमजोर रहा. बैंक की ओवरवेल क्रेडिट कॉस्‍ट उम्‍मीद से ज्‍यादा है लेकिन NPL कवरेज (80% vs. 76%) में सुधार आया है. 

सिटी ने PNB पर 'सेल' की सलाह दी है. टारगेट 46 से बढ़ाकर 51 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक में सुस्‍त और धीमी रिकवरी है.  उम्‍मीद से ज्‍यादा प्रोविजंस के चलते नेट प्रॉफिट अनुमान के मुताबिक रहा. 

मोतीलाल ओसवाल ने 75 के लक्ष्‍य के साथ पीएनबी पर 'न्‍यूट्रल' की राय दी है. नुवामा ने REDUCE की रेटिंग दी है. टारगेट 50 रुपये प्रति शेयर रखा है.

26 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 69.85 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में अब तक बैंक शेयर में करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 2023 में अब तक स्‍टॉक 28 फीसदी और 6 महीने में 45 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

 

PNB: कैसे रहे Q2 नतीजे

पंजाब नेशनल बैंक का Q2 में नेट प्रॉफिट सवा चार गुना उछाल के साथ 1756.13 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 411.27 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. सितंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 6.96 फीसदी रहा, जो जून तिमाही में 7.73 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 10.48 फीसदी था. नेट NPA 1.47 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 1.98 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 3.80 फीसदी था. 

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि सितंबर तिमाही में बैंक का ROA (रिटर्न ऑन असेट्स) 0.46 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 0.34 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 0.12 फीसदी रहा था. डेट-टू-इक्विटी रेश्‍यो 0.76 फीसदी रहा जो एक साल पहले 0.91 फीसदी था.नेट प्रॉफिट मार्जिन 5.98 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 4.39 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 1.79 फीसदी था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)