भारत के सरकारी स्वामित्व वाले बैंक 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एशिया-प्रशांत के देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक साबित हुए हैं. ये बात एसएंडपी ग्लोबल ने कही है. बता दें कि  बैंक एशिया-प्रशांत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बैंक स्टॉक बन गया है. भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों ने तीसरी तिमाही में 15 में से 10 स्थानों पर कब्जा कर लिया. इसी के साथ इंडोनेशिया का पीटी बैंक नेशनलनोबु टीबीके 74.80% के प्राइस हाइक शेयर के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों ने किया अच्छा प्रदर्शन 

एसएंडपी ग्लोबल के अनुसार, भारत के सरकारी स्वामित्व वाले बैंक 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एशिया-प्रशांत के देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक साबित हुए हैं और ये प्रदर्शन निवेशकों की बढ़ती रुचि और बैंकों के मजबूत वित्तीय मैट्रिक्स को दर्शाता है. बता दें कि भारतीय सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों ने लगातार दूसरी तिमाही में दबदबा बनाते हुए टॉप 15 में से 10 स्थानों पर कब्जा कर लिया.

क्या कहते हैं S&P के आंकड़े

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर मूल्य 91.60% बढ़कर 15 एशिया-प्रशांत बैंकों की लिस्ट में टॉप पर रहा, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 76.59% की बढ़ोतरी के साथ दूसरे स्थान पर था और इंडोनेशिया का पीटी बैंक नेशनलनोबु टीबीके 74.80% की शेयर मूल्य वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा. इतना ही नहीं दो जापानी बैंक और पाकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक बैंक ने शेष स्थान पर रहे.

सबसे कम रिटर्न के ये हैं 10 बैंक

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस डेटा से पता चलता है कि सबसे कम कुल रिटर्न वाले 15 एशिया-प्रशांत बैंक शेयरों में पूर्वी एशिया के 10 बैंक शामिल हैं जहां टॉप पोजिशन इंडोनेशिया के तीन और फिलीपींस और वियतनाम के एक-एक बैंक ने ले रखी है. बता दें कि तिमाही में इंडोनेशिया के पीटी बैंक जागो टीबीके और पीटी बैंक नियो कॉमर्स टीबीके की शेयर कीमतें 37.65% और 34.87% तक गिर गई.

चीन के सात बैंकों को सूची में शामिल किया गया है, जो मोटे तौर पर वहां के शेयर बाजारों के प्रदर्शन के अनुरूप था, जहां शंघाई स्टॉक एक्सचेंज का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स लगभग 3% गिर गया और हैंग सेंग मेनलैंड बैंक इंडेक्स 11% गिर गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें