Power PSU Stocks: पावर जेनरेशन सेक्‍टर की महारत्‍न कंपनी NTPC के स्‍टॉक में मंगलवार (30 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई. Power PSU कंपनी ने सोमवार को तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. इसमें कंपनी का मुनाफा बढ़कर 5209 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टैनली ने स्‍टॉक पर ओवरवेट की राय बनाए रखी है.

Dividend Stocks: ₹2.25 डिविडेंड का ऐलान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC ने शेयरधारकों को चालू वित्‍त वर्ष 2024 के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह फैसला हुआ. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 22.5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से फायदा होगा. कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 22 फरवरी 2024 को होगा. 

NTPC Share Target Price

नतीजों के बाद NTPC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 264 रुपये रखा है. 29 जनवरी 2024 को 325 पर था. बीते एक साल में एनटीपीसी का शेयर 90 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 325.75 रुपये और लो 162.55 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये है. 

NTPC: कैसे रहे नतीजे 

NTPC लिमिटेड का कंसो नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 5,208.87 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 4,854.36 करोड़ रुपये रहा था. पावर जेनरेशन कंपनी NTPC ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 43,574.65 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 44,989.21 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 38,782.22 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,007.51 करोड़ रुपये था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)