• होम
  • तस्वीरें
  • Weekly Top Picks: तगड़ी कमाई के लिए इस हफ्ते इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, 12 महीने में मिल सकता है 40% तक रिटर्न

Weekly Top Picks: तगड़ी कमाई के लिए इस हफ्ते इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, 12 महीने में मिल सकता है 40% तक रिटर्न

Weekly Top Picks: विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार पर शिफ्ट हुए हैं. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 0.52% की तेजी रही. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक रुख और फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में सेटलमेंट की वजह से इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों के लिए कुछ शेयर चुने हैं, जिनमें एक साल में 40% तक रिटर्न मिल सकता है.
Updated on: February 19, 2023, 02.38 PM IST
1/4

Amber Enterprises

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने हाउसहोल्ड अप्लायंस कंपनी Amber Enterprises के शेयर में निवेश की सलाह दी है. उसका कहना है कि तेज गर्मी के मौसम में RAC रेवेन्यू में सुधार की उम्मीद है. कम्पोनेंट्स में मजबूत ग्रोथ से रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी. मिडियम से लॉन्ग टर्म में धीरे-धीरे मार्जिन में सुधार होगा. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 2580 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से शेयर में निवेशकों को 37.6% रिटर्न मिल सकता है.

2/4

Info Edge (India) Ltd

Info Edge (India) Ltd के शेयर में Geojit Financial ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 4,201 रुपये रखा है. उसने कहा, इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड ऑनलाइन क्लासीफाइड कारोबार में लगी हुई है. ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ, आउटलुक पॉजिटिव है. करंट प्राइस से 12 महीने में निवेशकों को 20% मुनाफा मिल सकता है.

3/4

Dalmia Bharat

जियोजीत फाइनेंशियल ने Dalmia Bharat Ltd में Buy की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 2,214 रुपये रखा है.  ब्रोकरेज ने कहा, कंपनी का क्षमता विस्तार ट्रैक पर है, मार्जिन में सुधार हो रहा है. Dalmia Bharat भारत की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है, जिसकी क्षमता 37MT है. कंपनी दक्षिण में (12.1MT), पूर्व और उत्तर-पूर्व में (21.7MT) और पश्चिम में (2.9MT) उत्पादन क्षमता है. मौजूदा प्राइस से निवेशकों एक साल में 15% रिटर्न मिल सकता है.

4/4

Affle India

आईटी एनेबल्ड सर्विसेज Affle India के शेयर पर Axis Securities ने 6 से 9 महीने के नजरिए से Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से शेयर में 12% से ज्यादा की तेजी आ सकती है.