• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 दमदार शेयर 1 साल में देंगे 44% तक रिटर्न! ब्रोकरेज बुलिश, नोट करें टारगेट

ये 5 दमदार शेयर 1 साल में देंगे 44% तक रिटर्न! ब्रोकरेज बुलिश, नोट करें टारगेट

Top 5 Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस Nuvama Wealth ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से अगले 1 साल में करीब 44 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: April 27, 2023, 07.43 AM IST
1/5

Nestle India

Nestle India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 24,965 रुपये का है. 26 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 20,970 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 3995 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.    

2/5

Persistent Systems

Persistent Systems के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,150 रुपये का है. 26 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 4,460 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 690 रुपये या 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Redington

Redington के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 205 रुपये का है. 26 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 165 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 40 रुपये या 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

IPCA Lab

IPCA Lab के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,010 रुपये का है. 26 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 702 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 308 रुपये या 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Tata Consumer 

Tata Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 865 रुपये का है. 26 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 745 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 120 रुपये या 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)