• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stock to Buy: इन 5 शेयरों में आएगा 52% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Top 5 Stock to Buy: इन 5 शेयरों में आएगा 52% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 52 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: April 26, 2023, 07.51 AM IST
1/5

Apollo Hospitals

Apollo Hospitals के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5580 रुपये का है. 25 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 4,414 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1166 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Sunteck Realty

Sunteck Realty के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 452 रुपये का है. 25 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 298 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 154 रुपये या 52 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

FACT

FACT के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 360 रुपये का है. 25 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 344 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 152 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Angel One

Angel One के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1800 रुपये का है. 25 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1,225 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 575 रुपये या 47 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Schaeffler India 

Schaeffler India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,328 रुपये का है. 25 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 2,720 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 608 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)