• होम
  • तस्वीरें
  • 50 फीसदी तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को चुना, जानें टारगेट

50 फीसदी तक रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को चुना, जानें टारगेट

Top 5 stocks to BUY: चौथी तिमाही के रिजल्ट के बीच ब्रोकरेज हाउस ने 50 फीसदी तक रिटर्न के लिए नायका, संसेरा इंजीनियरिंग समेत 5 स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Updated on: May 25, 2023, 01.00 PM IST
1/5

Nykaa

मोर्गन स्टैनली ने नायका को लेकर  ओवरवेट की रेटिंग दी है. 188 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस समय यह शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 178 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को यह 125 पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस इसके मुकाबले  50 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि इसकी वैल्युएशन सस्ता हुआ है.

2/5

Sansera Engineering

Sansera Engineering में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 939 रुपए  से बढ़ाकर 1001 रुपए कर दिया है. बुधवार को यह स्टॉक 778 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 28 फीसदी से ज्यादा है.

3/5

Somany Ceramics

Somany Ceramics में खरीद की सलाह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की तरफ से दी गई है और टारगेट प्राइस 896 रुपए पर बरकरार रखा गया है. बुधवार को यह शेयर 635 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.  टारगेट प्राइस 41 फीसदी से ज्यादा है.

4/5

Sudarshan Chemica

Sudarshan Chemical Industries में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 405 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया है. रेटिंग ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया गया है. बुधवार को यह शेयर 440 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 25 फीसदी से ज्यादा है.  

5/5

CESC Ltd

कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन यानी CESC Ltd में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 85 रुपए दिया गया है. बुधवार को यह शेयर 69.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 21 फीसदी से ज्यादा है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)