• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 शेयर कराएंगे मोटी कमाई, मिल सकता है 33% तक रिटर्न; देखें टारगेट 

ये 5 शेयर कराएंगे मोटी कमाई, मिल सकता है 33% तक रिटर्न; देखें टारगेट 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 33 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 23, 2023, 08.05 AM IST
1/5

Tube Investments of India

Tube Investments of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,560 रुपये का है. 22 जून 2023 को शेयर का भाव 3,206 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 354 रुपये या करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Angel One 

Angel One के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,000 रुपये का है. 22 जून 2023 को शेयर का भाव 1,568 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 432 रुपये या 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Vijaya Diagnostic    

Vijaya Diagnostic के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 490 रुपये का है. 22 जून 2023 को शेयर का भाव 452 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 38 रुपये या 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

ICICI Bank    

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ANTIQUE STOCK BROKING ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,125 रुपये का है. 22 जून 2023 को शेयर का भाव 925 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 200 रुपये या 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Greenpanel Industries     

Greenpanel Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Yes Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 449 रुपये का है. 22 जून  2023 को शेयर का भाव 337 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 112 रुपये या 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)