• होम
  • तस्वीरें
  • ये 5 स्‍टॉक बाजार की तेजी में कराएंगे मोटी कमाई! 30% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

ये 5 स्‍टॉक बाजार की तेजी में कराएंगे मोटी कमाई! 30% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Top 5 Stocks to buy:ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: July 14, 2023, 07.55 AM IST
1/5

TCS

TCS के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,000 रुपये का है. 13 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 3,344 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

HCL Technologies

HCL Technologies के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,300 रुपये का है. 13 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 1,112 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

PCBL

PCBL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Secirities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट PCBL रुपये का है. 13 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 154 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Zen Technologies 

Zen Technologies के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 651 रुपये का है. 13 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 599 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

5/5

Bank of Baroda  

Bank of Baroda के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 240 रुपये का है. 13 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 197 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)