• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई कराने वाले 5 क्‍वॉलिटी शेयर, 27% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव 

कमाई कराने वाले 5 क्‍वॉलिटी शेयर, 27% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 27 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: July 12, 2023, 07.50 AM IST
1/5

Tata Motors 

Tata Motors के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 720 रुपये का है. 11 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 628 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Varun Beverages

Varun Beverages के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 940 रुपये का है. 11 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 825 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Kewal Kiran Clothing

Kewal Kiran Clothing के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 805 रुपये का है. 11 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 634 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Lemon Tree Hotel 

Lemon Tree Hotel के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 115 रुपये का है. 11 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 91 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

SBI    

SBI के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 700 रुपये का है. 11 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 589 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)