• होम
  • तस्वीरें
  • ये हैं Top 5 दमदार शेयर, 35% तक रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह 

ये हैं Top 5 दमदार शेयर, 35% तक रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: June 28, 2023, 08.02 AM IST
1/5

Sona Blw Precision Forgings

Sona Blw Precision Forgings के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म LKP Research ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 624 रुपये का है. 27 जून 2023 को शेयर का भाव 518 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 106 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Steel Strips Wheels 

Steel Strips Wheels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 260 रुपये का है. 27 जून 2023 को शेयर का भाव 208 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 52 रुपये या 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

JTL Industries  

JTL Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 470 रुपये का है. 27 जून 2023 को शेयर का भाव 349 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 121 रुपये या 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

4/5

Apollo Pipes 

Apollo Pipes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 825 रुपये का है. 27 जून 2023 को शेयर का भाव 718 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 107 रुपये या 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

JK Lakshmi Cement    

JK Lakshmi Cement के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 870 रुपये का है. 27 जून  2023 को शेयर का भाव 730 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 140 रुपये या 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)