• होम
  • तस्वीरें
  • Top 5 Stock to Buy: ये हैं 5 क्‍वालिटी शेयर, 31% तक रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह 

Top 5 Stock to Buy: ये हैं 5 क्‍वालिटी शेयर, 31% तक रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 31 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: May 25, 2023, 06.29 AM IST
1/5

Somany Ceramics

Somany Ceramics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 रुपये का है. 24 मई 2023 को शेयर का भाव 635 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 165 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2/5

Crompton Greaves Consumer 

Crompton Greaves Consumer के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  325 रुपये का है. 24 मई 2023 को शेयर का भाव 276 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 49 रुपये या 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

VRL Logistics     

VRL Logistics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  900 रुपये का है. 24 मई 2023 को शेयर का भाव 687 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 213 रुपये या 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Gati    

Gati के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  145 रुपये का है. 24 मई  2023 को शेयर का भाव 118 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Mahindra CIE    

Mahindra CIE के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये का है. 24 मई  2023 को शेयर का भाव 473 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 77 रुपये या 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)