• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई वाले 5 जबरदस्‍त शेयर, मिल सकता है 50% तक का तगड़ा रिटर्न 

कमाई वाले 5 जबरदस्‍त शेयर, मिल सकता है 50% तक का तगड़ा रिटर्न 

Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 50 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
Updated on: August 01, 2023, 07.35 AM IST
1/5

SBI Cards 

SBI Cards  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 970 रुपये का है. 31 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 856 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   

2/5

Ajanta Pharma 

Ajanta Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1870 रुपये का है. 31 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 1,700 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Greenpanel Industries

Greenpanel Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 509 रुपये का है. 31 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 338 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Shyam Metalics and Energy

Shyam Metalics and Energy के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 570 रुपये का है. 31 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 395 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 45 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Home First Finance Company India 

Home First Finance Company India  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,030 रुपये का है. 31 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 870 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)